सारे बच्चे जब स्कूल चले गए तब झाबुआ कलेक्टर की खुली नींद... दिया छुट्टी का आदेश, एहतियात बरतने के निर्देश...
• जब तक छुट्टी घोषित हुई, बच्चे पहुंच चुके थे स्कूल... • कुछ स्कूल लगे कुछ ने अभिभावकों को दी सूचना, परेशान हाेकर अभिभावक स्कूल पहुंचे बच्चों को लेने... झाबुआ । अलसुबह तेज बारिश होने से सड़को एवं निचले क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। सुबह 7 बजे से ही स्कूल जाने वाले बच्चों की स्कुल वाहन अपने-अपने स्टाॅप पर पहुंच चुके थें और बच्चों को लेकर स्कूल के लिए रवाना हो गए थें। इसके बाद बारिश को देखते हुए झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने करीब 8 बजे 1 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। ज्यादातर निजी स्कूल इस असमंजस में थे कि जो बच्चे स्कूल आ चुके हैं, उन्हें घर कैसे पहुंचाएं। कुछ स्कूलों ने सुबह का सत्र लगाने का मन बना लिया। उधर जिला शिक्षा अधिकारी रूपसिंह बामनिया कलेक्टर के आदेश का पालन कराने में जुटे रहे। सुबह 8:30 बजे से वाट्सऐप ग्रुप में कलेक्टर का पत्र व स्थानीय खबरें दोड़ने लगी तो अभिभावक भी चिंतित हो गए। सुबह-सुबह कामकाज छोडक़र स्कूल में अभिभावक फोन लगा रहे थे, वहीं स्कूल संचालक बच्चों को घर ले जाने के लिए अभ...