संदेश

जनमत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध शराब पर पुलिस की "हिट"... लेकिन आरोपी फिर भी हुआ "मिस"...

चित्र
               ✍️ ऋतिक विश्वकर्मा "काफ़िला पकड़ा गया पर रहबर ना मिला... ट्रक मिला शराब से लदा... पर ड्राइवर ना मिला..." झाबुआ/मेघनगर।  जिले की पुलिस इन दिनों अवैध शराब पर वार अभियान में पूरी ताकत से जुटी हुई है - लेकिन मामला हर बार वही पुराना हो जाता है... शराब मिलती है, ट्रक मिलता है... और आरोपी फुर्र से उड़ जाता है... मेघनगर के अंतर्गत आने वाली रंभापुर चौकी द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेहतरीन घेराबंदी कर एक आयशर ट्रक पकड़ा, जिसमें लदी थीं - 365 पेटियाँ माउंट बीयर। अब ये माउंट बीयर है या माउंट एवरेस्ट, कह नहीं सकते - लेकिन पुलिस की ये ‘चढ़ाई’ काबिले-तारीफ है... 🍻 क्या-क्या मिला पुलिस को...? 365 पेटी बीयर (हर पेटी में 24 डिब्बे × 500 ml) कुल 4380 लीटर बीयर अनुमानित मूल्य : 9 लाख 12 हजार 500 रूपये की आयशर ट्रक कीमत : 10 लाख के करीब शराब से भरा था हर कोना, पर जो लेकर जा रहा था उसे निगल गया कोई कोना... आरोपी कहाँ गया भैया...? मौके पर जैसे ही पुलिस पहुँची - ड्राइवर माैका देखकर पंछी की तरह फ...