झाबुआ में सीएम माेहन यादव के पहले आदेश की अनदेखी, खुलेआम बैच रहे मांस-मटन और मछली...
झाबुआ। मध्य प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पद की शपथ लेते ही जनता के हित में पहला आदेश जारी किया था। इस आदेश का प्रदेश के कई जिलों में प्राथमिकता से पालन कराया गया। हालांकि, झाबुआ जिला मुख्यालय में मोहन यादव के इस पहले आदेश को एक साल बाद भी लागू नहीं किया गया है। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका की बाउंड्री के पास नगर के प्रमुख मार्ग पर जगह-जगह पर मीट-मटन की दुकानें संचालित हो रही हैं। मुख्य रूप से नगरपालिका के पास से ही कुम्हार मोहल्ले होकर मेन बाजार में जाने वाले मार्ग पर कई मांस की दुकानें संचालित हैं। जिससे आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करके खुले में मांस बेचा जा रहा है, जिसके चलते राहगीरों को लंबा रास्ता तय करके जाना पड़ता है। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, कई शिकायतों के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। मोहन सरकार के आदेश को भी एक साल का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक दुकानों को ...