संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या जब विद्यार्थी पहुंचेगे स्कूल, तब जारी हाेगा छुट्टी का आदेश। प्रशासन की लापरवाही पड़ सकती है भारी।

चित्र
झाबुआ में सिस्टम की सुस्ती विद्यार्थियों पर सकती है भारी। झाबुआ। जिले में आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश की मार विद्यार्थियों को सहनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने पहले से ही जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग इसे गंभीरता से लेता नहीं दिखाई दे रहा है। स्कूलों में छुट्टी का आदेश अभी समाचार लिखे जाने तक भी जारी नहीं किया गया है। ज्ञात हाे की पिछले वर्ष भी जब विद्यार्थी भीगते हुए स्कूल पहुंच गए थे और मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था उसके पश्चात स्कुल में अवकाश का आदेश जारी किया गया था। जिसके चलते पालकाे एवं छात्राें काे असंमजस स्थिती के चलते मुश्किलाें का सामना करना पड़ा था।  इस बार भी माैसम विभाग द्वारा जारी भारी बरसात काे लेकर रेड अलर्ट के बावजूद यदि समय रहते आदेश जारी नहीं किया जाता है ताे, स्कुल के छात्राें एवं पालकाे में असंमजस की स्थिती बनेगी और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।