संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वन मंडल कार्यालय में नवागत लेखापाल का किया सम्मान...

चित्र
वन मंडल कार्यालय झाबुआ में एसडीओ प्रदीप कछावा एवं मप्र वन कर्मचारी संघ झाबुआ के सदस्यों सहित वन मंडल के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों  द्वारा नवागत लेखापाल श्री जिग्नेश सिसोदिया जी का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य लिपिक मानसिंह भुरिया, हर्ष चौहान, प्रमाेद बैरागी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, गणेश नामदेव, विनित त्रिवेदी, मोहन पाटीदार, श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्रीमति मंजुलता शर्मा, श्रीमती अलका मोरी,श्रीमती अनिता बिलवाल, कु. रीना चौहान, सवेसिंह चौहान, जुवान सिंह सेमलिया, नागर सिंह जुकाटिया, सकुन यादव, मनीष पांचाल, बदिया भाई आदि बड़ी संख्या में वन कर्मचारी उपस्थित थें। 

बचत योजना प्रारंभ - डाक विभाग ने महिला सम्मान बचत पत्र के लिए चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ। भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए आजादी के अमृत काल के तहत अधिक ब्याज दर पर बचत योजना शुरू की गई है। दो वर्ष की अवधि के लिए महिला सम्मान बचत पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।  यह याेजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य के साथ इस वर्ष शुरू की गई। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में जन जागरूकता अभियान के माध्यम से घर घर तक संदेश पहूंचाया जाऐंगा... झाबुआ कलेक्टाेरेट के सबपाेस्ट मास्टर आनंद पंचाेली ने बताया कि इस योजना में निवेशकों को अधिकतम 2 लाख रुपए के निवेश पर दो वर्षों के लिए 7.5 प्रतिशत का उच्च ब्याज दिया जा रहा है। यह योजना सीमित समय दो वर्ष की अवधि के लिए ही है। इस योजना में त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा। साथ ही आशिक निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस योजना में न्यूनतम एक हजार एवं अधिकतम दो लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। यह खाता एकल होगा तथा 3-3 माह के अंतराल पर खोला जा सकता है, परंतु सभी खातों में जमा राशि मिलाकर दो लाख रुपए से अधिक नहीं होगी। डाक विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है अपने नजदीकी डाकघर में पहुंच कर महिला सम्मान के लि...