वन मंडल कार्यालय में नवागत लेखापाल का किया सम्मान...
वन मंडल कार्यालय झाबुआ में एसडीओ प्रदीप कछावा एवं मप्र वन कर्मचारी संघ झाबुआ के सदस्यों सहित वन मंडल के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नवागत लेखापाल श्री जिग्नेश सिसोदिया जी का भव्य स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य लिपिक मानसिंह भुरिया, हर्ष चौहान, प्रमाेद बैरागी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, गणेश नामदेव, विनित त्रिवेदी, मोहन पाटीदार, श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्रीमति मंजुलता शर्मा, श्रीमती अलका मोरी,श्रीमती अनिता बिलवाल, कु. रीना चौहान, सवेसिंह चौहान, जुवान सिंह सेमलिया, नागर सिंह जुकाटिया, सकुन यादव, मनीष पांचाल, बदिया भाई आदि बड़ी संख्या में वन कर्मचारी उपस्थित थें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें