झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

झाबुआ। जिले में मिलावटी चांदी की बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे राणापुर, कालीदेवी, पारा, मेघनगर, थांदला और पेटलावद में कई सुनार मिलावटी चांदी बेच रहे हैं। इस कारण ग्राहकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि चांदी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए दुकानों पर हॉलमार्क अनिवार्य किया जाना चाहिए। इसके अलावा, चांदी की खरीद पर जीएसटी बिल और प्रमाणपत्र देना भी अनिवार्य किया जाए, ताकि ग्राहकों को सही जानकारी मिल सके।

            इस मुद्दे को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन ने प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है। जयस के झाबुआ जिला अध्यक्ष विजय डामोर ने कहा कि यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज मिलकर आंदोलन करेगा और दोषी व्यापारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करेगा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद