अवैध शराब पर पुलिस की "हिट"... लेकिन आरोपी फिर भी हुआ "मिस"...

               ✍️ ऋतिक विश्वकर्मा

"काफ़िला पकड़ा गया पर रहबर ना मिला... ट्रक मिला शराब से लदा... पर ड्राइवर ना मिला..."

झाबुआ/मेघनगर। जिले की पुलिस इन दिनों अवैध शराब पर वार अभियान में पूरी ताकत से जुटी हुई है - लेकिन मामला हर बार वही पुराना हो जाता है...
शराब मिलती है, ट्रक मिलता है... और आरोपी फुर्र से उड़ जाता है...

मेघनगर के अंतर्गत आने वाली रंभापुर चौकी द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेहतरीन घेराबंदी कर एक आयशर ट्रक पकड़ा, जिसमें लदी थीं - 365 पेटियाँ माउंट बीयर। अब ये माउंट बीयर है या माउंट एवरेस्ट, कह नहीं सकते - लेकिन पुलिस की ये ‘चढ़ाई’ काबिले-तारीफ है...


🍻 क्या-क्या मिला पुलिस को...?

  • 365 पेटी बीयर
    (हर पेटी में 24 डिब्बे × 500 ml)
    कुल 4380 लीटर बीयर
    अनुमानित मूल्य : 9 लाख 12 हजार 500 रूपये की

  • आयशर ट्रक
    कीमत : 10 लाख के करीब



शराब से भरा था हर कोना,
पर जो लेकर जा रहा था उसे निगल गया कोई कोना...


आरोपी कहाँ गया भैया...?

मौके पर जैसे ही पुलिस पहुँची -
ड्राइवर माैका देखकर पंछी की तरह फुर्र से उड़ गया... जाे खबर लिखें जाने तक भी हाथ ना आया...
ना नाम... ना पहचान - बस बीयर के डिब्बे छोड़ गया। अब ये तो पुलिस ही बताए कि घेराबंदी में दरार थी या आरोपी में पार की कोई कला...?


पुलिस टीम का सम्मान - पर सवाल फिर भी कायम...

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मेघनगर के.एल. वरकडें, चौकी प्रभारी रंभापुर हरीसिंह झाला, प्रआर भारत, आरक्षक अर्जुन, आरक्षक सौरभ, और आरक्षक प्रघुमन का विशेष योगदान रहा।


थोड़ी हकीकत...

पुलिस की कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ है,
लेकिन जनता अब यही पूछ रही है...

"हर बार ट्रक मिलता है, बीयर मिलती है... मगर वो 'बीयर वाला' कब मिलेगा जो ये सब चलाता है...?

🔔 खबरों की सीधी अपडेट पाने के लिए अभी ग्रुप से जुड़े इस पर क्लिक करके

गूंज़-ए-झाबुआ अब MP जनमत के साथ  जहां हर खबर गूंजती है दिल से और चुभती है सीधे सवालों तक...


हमारी सोच - आपकी आवाज...
🪶 गांव-फलियाें से उठती आवाज… अब गूंज़ बनकर पहुँचेगी सब तक...
━━━━━━━━━━━━━━━
सटीक खबरें • ज़मीनी रिपोर्टिंग • आपकी बात...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग