निरीक्षक तेजमल पंवार का निधन

कई थानाें में सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त तेमल पंवार के निधन से नगर में शाेक की लहर व्याप्त...

तीन माह पूर्व शारीरिक स्वास्थ्य खराब हाेने के चलतें दाे वर्ष पूर्व स्वयं पुलिस सेवा से एच्छिक सेवानिवृत्ती लेने के पश्चात आज सोमवार को अहमदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दाैरान निधन हाेने का समाचार मिलते ही नगर में शाेक की लहर छा गई। निरीक्षक तेजमल पंवार नें पुलिस प्रशासन में रहते हुवें धार, अलीराजपुर , मंदसौर , रतलाम एवं झाबुआ जिले में अपनी सेवाएं दे चुके है। 

श्री पंवार रायपुरिया में स्वास्थ्य खराब हाेने के पश्चात भी काेराेना काॅल में पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा देनें पश्चात तत्कालिन पुलिस कप्तान नें स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर झाबुआ में यातायात प्रभारी का कर्तव्य साैंपा गया था पश्चात यातायात निरीक्षक रहते आपने संपूर्ण सेवा के दाे वर्ष पूर्व ही तीन माह पहले ही स्वेच्छिक सेवानिवृत्ती ले ली थी। 

सहज, सरल, मिलनसार एवं धार्मिक व्यक्तित्व के धनी पंवार के उपचार के दाैरान निधन हाेने से जाने के चलते हर कोई स्तब्ध है। अंतिमयात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे निजनिवास रामकृष्ण नगर से निकाली जावेंगी, अंतिम संस्कार माधोपुरा मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग