पेटलावद की यातायात व्यवस्था बदहाल, जाम में फंसकर राहगीर हाेते परेशान

पेटलावद में पार्किंग व ट्रेफिक व्यवस्था नही, दिन ब दिन जाम से बढ़ रही आफत...
झाबुआ। पेटलावद शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। सड़कों पर अतिक्रमण और पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को नजर अंदाज करते हुये जनप्रतिनिधियों ने भी कभी कोई प्रयास नहीं किया जिसका खामियाजा शहर में आनेवाले ग्रामिणाें एवं नगर की जनता काे भुगतना पड़ रहा है। वहीं बात करे पुलिस विभाग की तो पुलिस कप्तान द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारु करने हेतु अधिकांशत: निर्देश दिऐ जाते है किंतु किंतु निर्देश का पालन नही करने के चलते पेटलावद में ट्रेफिक व्यवस्था बद से बदतर हाेती जा रही है जिससे आऐं दिन जाम की स्थिती सुबह से ही निर्मित हाे जाती है। 
शहर में पार्किंग न होने से जाम की समस्या बरकरार है। सड़कों के किनारे जहां-तहां आड़े तिरछे वाहनों के खड़े रहने से आवागमन व्यवस्था प्रभावित होती है।

इन स्थानों पर लगता है जाम
शहर में जाम की समस्या सबसे ज्यादा बस स्टेंड से रायपुरिया की तरफ जाने वाली सड़क पर रहती है। सबसे बड़ी मुश्किल पुराने बस स्टेंड एवं तहसील कार्यालय के अंदर जाने वाले वाहनों को होती है। इसके अलावा गांधी चाैक, सांई चाैराहा पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।

इस वजह से लगता है जाम
शहर की पटरियों पर ठेला, गुमटी व अवैध पार्किंग की वजह से जाम की समस्या बढ़ जाती है। पुलिस व प्रशासन जब कभी इन्हें हटवाती है तो रास्ता सुगम बन जाता है लेकिन निरंतर निगरानी न होने के कारण दोबारा अतिक्रमण हो जाता है। इसके अलावा पार्किंग व स्टैंड न होने के कारण भी समस्या बढ़ती जा रही है।

व्यथा जनता जनार्धन की...?
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान लोगों का कहना है नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य तरीके से संचालित हो इसलिए प्रशासन व जिम्मेदाराें को ध्यान देना चाहिए। शहर में जिन स्थानों पर लगातार जाम के हालात रहते हैं उन्हें चिन्हित करके आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए। यहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करने चाहिए जिससे जाम के हालात निर्मित न हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग