नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशी पर्वत मकवाना ने वार्ड 16 में किया जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से मांगा समर्थन...
गूंज-ए-झाबुआ। नगर पालिका चुनाव के मतदान की दिनांक जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है वैसे वैसे जनसंपर्क में प्रत्याशियाें व समर्थकाें में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आपकाे बता दे की दिनांक 27 सितंबर काे मतदान हाेना है जिससे समय चक्र के साथ जनसंपर्क अभियान भी तेजी व जाेश के साथ क्रमबद्ध चल रहा है।
बुधवार को झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी पर्वत मकवाना को लेकर वार्ड नंबर 16 क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पर्वत मकवाना ने पूरे क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा। पर्वत मकवाना ने कहा कि वार्ड नंबर 16 से जनता का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 16 से मुझे मेरे वार्डवासियाें का आशिर्वाद मतदान के दिन भी प्राप्त हाेगा, जिससे मुझे बहूमत के साथ विजय होना पक्का है। मैं अपने सभी वार्ड वासियाें की मुलभुत सुविधा काे प्रदान करवानें व वार्ड का विकास कराने हेतू सदैव तत्पर रहूंगा। जनसंपर्क के दाैरान मैं वार्ड की जनता की समस्या भी समझ रहा हूं यदि मैं चुनाव जितता हूं ताे सर्वप्रथम मैं जन समस्या का समाधान करूंगा। विकास कार्य का वार्ड नंबर 16 काे दस वर्षाें से इंतज़ार था, किंतु जनता काे झुठे प्रलाेभन देकर दस वर्ष राज किया पर विकास नही किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें