25 सितम्बर की शाम के बाद से प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंचेंगे... मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावने वादे करेंगे...
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदान के लिए केवल चार दिन शेष रह गए है। इधर, शुक्रवार को बारिश नहीं होने से चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ी।
चुनाव प्रचार को लेकर नेताजी सक्रिय हो गए हैं। नगर पालिका झाबुआ और नगर परिषद पेटलावद में भाजपा ने जीत के लिए अब अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब थांदला का समीकरण बिगड़ सकता है।इसी तरह तीनाें ही निकाय में निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत के लिए काफी जोर लगा रहे हैं। अन्य दलों के प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं। हालांकि, इसका फैसला 27 सितम्बर को हो जाएगा नगरीय निकाय में पार्षदों के निर्वाचन के लिए 25 सितम्बर को चुनाव प्रचार थम जाएगा। जबकि 27 सितम्बर को मतदान होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही निकाय में चुनाव प्रचार के लिए केवल दो दिन शेष है। 25 सितम्बर की शाम के बाद से प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंचेंगे। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावने वादे करेंगे।नगर पालिका परिषद झाबुआ के 18 पार्षदों के निर्वाचन के लिए चुनावी मैदान में 66 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर परिषद पेटलावद के 15 वार्ड में 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। नगर परिषद थांदला में वार्ड क्रमांक 6 में चुनाव नहीं होगा... थान्दला नगर परिषद निर्वाचन में वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा की प्रत्याशी माया, सचिन सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गई। भाजपा प्रत्याशी के विरोध में कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं रहा था।
उल्लेखनीय है कि 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से की जाएगी। नगर परिषद पेटलावद, थांदला व नगर पालिका झाबुआ के निर्वाचन इवीएम मशीन से कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें