शिक्षकाे काे तबादले का बड़ा माैका, 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन... जारी हुई ट्रांसफर पाॅलिसी...

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर के बाद शिक्षकों का तबादला आदेश जारी होगा। इसके लिए शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 सितंबर सें 10 अक्टूबर तक करने का अवसर दिया जा जावेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया प्रदेश के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी निर्धारित की  गई है। 

समय सारणी के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे। आवेदक की भारमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही 5 नवंबर 2022 तक की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग