माछलिया घाट में टला बड़ा हादसा... 30-35 यात्री लेकर आ रही चार्टर्ड बस के ड्राइवर ने खोया नियंत्रण... सड़क से नीचे उतर पहाड़ी से टकराई बस... पांच यात्री घायल...

गूंज-ए-झाबुआ। आज शाम करीब 6 बजे इंदाैर से झाबुआ आ रही चार्टर्ड बस  एमपी 09 एफए 9073 सड़क से नीचे उतर एक पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30-40 यात्रियाें में 5 यात्री के घायल हाेने की सूचना प्राप्त हाे रही है। हादसे में घायल राकेश पिता दीनेश निवासी कठ्ठीवाड़ा , अथरु पिता सुरेंद्र निवासी झाबुआ , मीना पिता राकेश निवासी झाबुआ , राकेश जैन निवासी झाबुआ तथा आसिफ खान निवासी झाबुआ हाेना बताया गया है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी यात्री अन्य बसों से मौके से रवाना हो गए। हादसे में घायल लाेगाें काे उपचार हेतू रवाना किया गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब शाम 6 बजे की है। चार्टर्ड बस रोजाना की तरह इंदौर से झाबुआ आ रही थी। तभी माछलिया घाट पर बस के चालक ने अचानक ओव्हरटेक करने के दाैरान नियंत्रण खोया और बस असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर कर पहाड़ी से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस एक तरफ से झुककर टकराव से क्षतिग्रस्त हाे गई जिसके बाद बस में बैठी सवारियाें में घबराहट के चलते हड़कंप मच गया। चार्टर्ड में करीब 30 से 40 सवारियाें माैजूद हाेने की खबर प्राप्त हाे रही है। प्रत्यक्षदर्शी सुत्रानुसार बस तेज़ गति से चल रही थी, वजह यह भी सामने आ रही है कि बस रास्ते में लेट हाे जाने पर समय पर गाड़ी लगाने के लिए बस चालक का हड़बड़ाहट से ओवरटेक करने के दाैरान संतुलन खाे गया व बस सड़क से नीचे उतर पहाड़ी से जा टकराई। इस मामले में खबर लिखें जाने तक बस में सवार यात्रियाें ने किसी भी प्रकार की पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की है। माछलिया चाैकी प्रभारी जसवंतसिंंह डाबर से जब इस संबंध में चर्चा की ताे बताया की सूचना प्राप्त हाेते ही वह पुलिस बल के साथ माैके पर पहूंच चुके थें, साथ ही राजगढ़ थानें से भी भारी पुलिस बल माैके पर आ चुका था। हादसे में पांच यात्री घायल हुवें है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग