झाबुआ नगरीय निकाय परिणाम घाेषणा... कांग्रेस 7 वार्ड से खुश... वही भाजपा नें 9 वार्ड में परचम लहराया.... 2 वार्ड पर निर्दलीय के हाथ लगा दांव... बिगड़ सकता है समीकरण....
झाबुआ नगरीय निकाय चुनाव की मत गणना समाप्त हाे चुकी है... परिणाम घाेषीत हाे चुके है... 7 सीट से विजय हाेकर कांग्रेस काे खुश हाेना पड़ रहा है... वही 9 सीट पर भाजपा का परचम फहराया है, जिससे भाजपा समर्थकाें द्वारा परिषद बनने का दावा कर दिया गया है... लेकिन हम आपकाे बता दे की झाबुआ में कुल 18 वार्ड है जिसमें 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नें बाजी मारकर झाबुआ का समीकरण बदल चुका है... जिससे अब कहां नही जा सकता की परिषद किस पार्टी की बनना है... लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा परिषद बना लेगी... क्यूंकि जाे 2 निर्दलीय प्रत्याशी है वह भाजपा के बागी उम्मीदवार थें... जिससे अनुमान लगाया जा सकता है.... फिलहाल दाेनाे पार्टी का प्रदर्शन ठीक-ठीक रहा है... कांग्रेस काे मंथन करने की आवश्यकता है... वही भाजपा काे भी कुछ बाताें पर मंथन करना हाेगा जहां से दमदार चैहरे काे बागी बनना पड़ा इसके पीछे की प्रमुख वजह क्या रही...? फिलहाल दाेनाे पार्टी में जाेश देखा जा रहा है...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें