पंचायत के राेजगार सहायक का आडियो वायरल : भुरीघाटी ग्राम पंचायत का मामला , हितग्राही से गालीगलाैज कर मांगे पैसे।

गूंज-ए-झाबुआ। रतलाम जिले के बाजना विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भूरीघाटी के राेजगार सहायक व हितग्राही के बीच हुई नाेंक-झाेंक की एक आडियाें वायरल हो गई। पंचायत के सहायक सचिव, कैलास हाड़ा हितग्राही कालू पिता बसंतीलाल से फाेन पर हितग्राही काे राशी देने के नाम पर पैसाें की मांग करते सुनाई दे रहे है। जिसमें राेजगार सहायक यह कह रहे हैं कि वह किसी के नौकर नहीं है, जिसकाे शिकायत करना है कर दे, पांच नही दस हजार तक लेता हूं व बीच-बीच में अपशब्दाें एवं गालीगलाैज़ भी करते सुनाई दे रहे है। दरअसल पूरा विवाद प्रधानमंत्री आवास के पैसे देने की बात पर हुआ। हितग्राही को अपना आवास स्वीकृत हाेने के बाद सहायक सचिव से पैसे डलवाने थें।ग्रामीण जब पंचायत भवन पहुंचे तो राेज़गार सहायक वहां पर मौजूद नहीं थे। हितग्राही ने जब सचिव को फोन लगाया तो राेजगार सहायक ने हितग्राही से नाेंक-झाेंक शुरू कर पैसे मांगने लगे व गाली से बात करने लगे। साथ ही कहा कि मुगालते छोड़ देना मैं किसी का नौकर नहीं हूं।इधर इस पूरे मामले पर ग्राम पंचायत सचिव से उनके दूरभाष पर गूंज-ए-झाबुआ ने चर्चा की ताे सचिव ने बताता नोकझोंक का आडियाें मेरे पास आया है, मामला कल का है। मैंने इस संबंध में जनपद सीईओ काे संज्ञान में देकर शिकायत की है। राेजगार सहायक काे जनपद बुलाया है। बयान के उपरांत इस मामले में उचित कार्रवाई की जनपद सीईओ द्वारा की जाऐंगी। 
सरपंच एवं राेजगार सहायक से भी इस संबध में चर्चा करना चाही किंतु दाेनाें का माेबाईल बंद आ रहा था।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग