नवागत पुलिस कप्तान नें ग्रहण किया पदभार... जनता का विश्वास पहली प्राथमिकता... कानून व्यवस्था को शहर व जिले में बेहतर बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए..
झाबुआ जिले के नवागत पुलिस कप्तान अगम जैन ने आज बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय में पुलिस महकमे के अधिकारियों ने नवागत एसपी का स्वागत किया। विभागीय चार्ज लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपी जैन ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का परिचय लेकर कानून व्यवस्था को शहर व जिले में बेहतर बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पुलिस की सहायता सहज और पारदर्शी तरीके से पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर जिले में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों में पुलिस आम जनता के काम आए यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। थाने में आने वाली हर शिकायत सुनी जाएगी। आम जनता को न्याय मिले और उसकी समस्या का समाधान हो इस पर फोकस रहेगा।शासन और पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार एक आरक्षक से लेकर एसपी तक का कर्तव्य है कि वे मंशानुरूप अपना दायित्व निभाये। उन्होंने कहा कि लॉ-इन-आर्डर पहली प्राथमिकता तो है ही साथ ही आमजन का विश्वास जितना महत्वपूर्ण है। एसपी जैन ने कहा कि संगठित क्रिमिनल को लेकर हम कार्य तो करेंगे ही साथ ही ऑर्गेनाइज क्राईम को लेकर भी विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा। जिले में अपराधों पर नकेल कसने के लिए सायबर सेल को और अधिक मजबूत किया जाएगा। शहर के सभी सीसीटीवी कैमराें काे दुरूस्त करवाया जावेंगा। बाहर से बसे लाेगाें पर निगरानी के साथ ही उनकी पहचान का सत्यापन भी किया जाऐगा। शराब माफियाओं व नशे के काराेबार पर नकेल कसने हेतू उचित प्रयास किऐ जाऐंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगानी त्याैहाराें पर काेई हिंसा जैसी घटना घटीत ना हो इसके लिए बेहतर कार्य योजना बनाई जाएगी। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व झाबुआ में पालिटेक्निक कालेज के छात्रों से एसपी अरविंद तिवारी की मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल एक्शन लेते हुवें उन्हें तत्काल पद से हटाया गया था। एक सप्ताह बाद अब अगम जैन को झाबुआ जिले की कमान सौंपी गई है। इसके पूर्व अगम जैन माननीय राज्यपाल महाेदय के साथ अपनी सेवाएं दे चुके है । पुलिस का काम चुनौतीपूर्ण है इसलिए अपने विवेक और हालातों को देख सही निर्णय ही कामयाबी तक ले जाता है, अब देखना यह है कि झाबुआ जिले में नवागत एसपी जनता के विश्वास पर कितना खरा उतर पाऐंगे। एसपी जैन ने पहले अधिकारियों व स्टाफ से परिचय प्राप्त किया पश्चात पत्रकाराें से परिचय प्राप्त कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें