भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश काे लेकर झाबुआ का सीएम का भ्रष्टाचार मुक्त एक्शन है या चुनावी रणनिती...? दाेनाें पार्टी के बड़े आराेप प्रत्याराेप... परत दर परत खाेली दबी-कुचली बातें...

गूंज़-ए-झाबुआ। विगत दिन दिनाें से झाबुआ की राजनिती में सरगर्मी तेजी से बढ़ चुकी है। जिलें में प्रदेश मुखिया के दाैरे के पूर्व से पश्चात तक भाजपा एवं कांग्रेस में बड़ी खिंचतान हाे रही है, एसपी एवं कलेक्टर के हटाए जाने के पश्चात। इसी तारत्मय में आज साधना न्यूज पर हुई पूर्व जिला अध्यक्ष दाैलत भावसार एवं कांग्रेस के निर्मल मेहता की लाईव डीबेट के दाैरान। जहां एक और कांग्रेस पार्टी के नेता सीएम के इस एक्शन काे चुनावी सरगर्मी में तब्दील कर रहे है, वही भाजपा इस कदम काे भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का कदम बता रहे है।
इस मामले काे लेकर जब साधना न्यूज़ पर दाेनाें पार्टी के वरीष्ट नेताओं काे एक लाईव बहस में आमंत्रित किया ताे, दाेनाें पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर बड़ी तेज़ी से शब्दाें के बाण प्रहार कर अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में पुराने किस्साें काे खाेल दिया। जहां एक तरफ वर्तमान सत्ता पार्टी भाजपा के दाैलत भावसार शब्द प्रहार कर पार्टी का वर्चश्व बचा रहे थें, ताे वही दूसरी ओंर कांग्रेस के निर्मल मेहता भी इस शब्द बाणाें काे ढाल बना कर करारा प्रहार करने से नही चुक रहे थें। अब इस नाेंक-झाेंक के दाैरान दाेेनाे ने परत दर परत पुरानी बाताे काे खाेलकर पुन: चिंगारी में फुंक मार दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग