दसई के कहानी में बरसात में गहराया जल संकट : पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण.. अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान...
गूंज-ए-दसई। धार जिले से 40 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहूल्य सरदापुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत की कहानी में इन दिनों ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ना गर्मी की दस्तक है ना ठंड की। बरसात के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। नलजल योजना के कनेक्शन और हैंडपंप शो पीस बनकर रह गए हैं। ऐसे में सरकार और विभाग का दावा छलावा साबित होता नजर आ रहा है।ग्राम पंचायत कहानी में अभी से पेयजल संकट गहराने लगा है। कहानी में लगे नल कनेक्शन नाम के है। बारिश में परेशान लोग पीने के पानी के लिए भटकने लगे हैं। नगर वासी पानी के लिए गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर हैंडपंप और टैंकर से पेयजल एकत्रित कर रहे हैं। उप तहसील होने के नाते पूरी तरह विकास से उपेक्षित है।
यहां पर सिर्फ चंद हैंडपंप हैं, जिसमें से एक आधे खराब हो है और दूसरे आधे हैंडपंप से पूरा नगर पानी पी रहा है। ग्राम पंचायत कहानी में नल कनेक्शन कर दिया गया है। लेकिन नल कनेक्शन सिर्फ नाम मात्र के लिए किया गया है। यहां किसी भी नगर वासी के यहां पानी अभी तक नहीं पहुंचाया गया है। दसई नगर वासियों ने बताया कि उनके यहां हर घर में नल कनेक्शन तो दे दिया गया है, लेकिन नल में पानी नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत सरपंच, सचिव को की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अब ग्राम वासियों को जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की उम्मीद है। यदि फिर भी प्रशासन इस बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं देता है ताे प्रशासन काे कड़ी चुनाैती का सामना करना पड़ सकता है।
आपकाे बता देना चाहते है कि यहां वर्तमान चुनें हुवें सरपंच भी सिर्फ अपनी चुनावी क्षतीपूर्ती पूरी करने लगे है। मैं पत्रकार हाेने के साथ ही इस गांव का पूर्व रहवासी हूं। जहां से मेरी पत्रकारिता का वर्ष 2006 से सफर प्रारंभ हुआ था। इसलिए मेरा नैतिक कर्तव्य है कि अपने गांव की मूलभुत सुविधा के लिए कलम चलाकर प्रशासन तक यह बात पहूंचाकर जनसमस्या से अवगत कराऊं।

बहुत ही अच्छा लगा नवीन जी
जवाब देंहटाएंधन्यवाद...
हटाएं