झाबुआ में हुआ सबसे कम मतदान परिवर्तन का संकेत... मतों के गुणा-भाग में जुटे रहे समर्थक... मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव कार्यालयों में पसरा सन्नाटा... जनता ने मत देकर किया पार्षदाें का फैसला... परिणाम शेष...

नगरीय निकाय चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। प्रत्याशियों के जिन चुनाव कार्यालय पर हर समय 100-200 समर्थक नजर आते थे, वहां मतदान खत्म होने के बाद अब सन्नाटा पसरा नजर आया। जिन कार्यालयों के बाहर रोजाना सैकडों समर्थकों की भीड़ हुआ करती थी वहां अब दो चार लोग ही बैठे नज़र आ रहे हैं। वहीं प्रत्याशियों ने भी कठिन परिश्रम व लंबी भागदौड़ के बाद राहत की सांस ली है। मतदान से पूर्व पूरे दिन की प्रक्रिया यहीं से शुरू हुआ करती थी, लेकिन अब यहां दो-चार समर्थक ही बैठे है जो मतदान को लेकर चुनावी समीकरण जुटा रहे है।झाबुआ के अधिकांश चुनाव कार्यालय के बाहर यह नज़ारा देखने काे मिल रहा है, जहां सैकड़ो समर्थक व पदाधिकारी रोजाना चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए थे। अब यहां प्रत्याशी के समर्थक बैठकर मतदान की रिपोर्ट ले रहे है और झाबुआ में अपनी-अपनी पार्टी के अध्यक्ष बनाने का दावा कर रहे है। इस बार जिले के चार नगरीय निकाय हेतू शाम 5 बजे तक कुल 69.46% मतदान हुआ है। जिनमे से झाबुआ शहर में 61.84%, थांदला में 75.12%, राणापुर में 76.23%, पेटलावद में 78.20% मतदान हुआ। इस तरह सबसे कम मतदान प्रतिशत झाबुआ में कम हाेना काेई बड़ा परिवर्तन ला सकता है। मतदान के बाद जातिगत आंकड़ो और पोलिंग एजेंटों के आधार पर प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने अपने विश्लेषण कर एग्जिट नतीजे निकाल रहे है। मतों के गुणा- गणित में लगे समर्थक भी जीत का दावा ठोक रहे है। झाबुआ में मतदान कुछ जगह छुट-पुट वाद-विवाद, नाेंक झाेंक के साथ सम्पन्न हुआ । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को सूचनाओं के आधार पर जरूर दौड़ लगानी पड़ी।

           वार्डाें से मिल रही रिपोर्ट सुनकर भाजपा समर्थक खासे उत्साहित हैं। उनके कार्यालय पर बैठे समर्थक वार्ड जीतने के साथ ही झाबुआ नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष बनने के दावे पेश करते नजर आए। बता दे कि झाबुआ के पांच नम्बर से बीजेपी प्रत्याशी जितेन्द्र पटेल व निर्दलिय उम्मीदवार प्रत्याशी घनश्याम भाटी के बीच कड़ा मुकाबला है। वही मतदान के दौरान निर्दलिय प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा किया है, लोगो ने प्यार दिया है निश्चित तौर पर उनकी ही जीत होने वाली है।

                झाबुआ नगर पालिका हेतू 18 वार्डाें में कौन जितेगा या कौन हारेगा इसका फैसला तो जनता ने अपना अपना मत देकर फैसला कर दिया है। लेकिन जनता ने किन मुद्दों को लेकर किसे चुना है इसका परिणाम भी आगामी 30 सितंबर को साफ हो जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग