बाईक दुर्घटना के चलते भागे दाे युवक में से एक युवक की मिली कुवें में तैरती लाश... सूक्ष्मता से हाे जांच परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका...
गूंज-ए-झाबुआ। जिले के पिटाेल चाैकी अंतर्गत कालाखुंट गांव में एक कुएं से युवक की लाश मिली है। मृतक कि शिनाख्त गुजरात के दाहाेद जिले कतनारा निवासी के रूप में की गई। कुएं से मिली एक दिन पुरानी बताई जा रही हैं।
झाबुआ जिले के पिटाेल चाैकी क्षेत्र के ग्राम कालाखुंट के पास एक कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव एक युवक का है जो कि एक दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में
लेकर पीएम के लिए झाबुआ जिला चिकित्सालय में लाया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है। आपकाे बता दे की गुरूवार को ग्राम कालाखुंट में एक कुएं में नरेश पिता पारू परमार को एक लाश तैरती हुई दिखी। ग्रामीणों ने युवक के शव पानी में तैरते देखा और सूचना पिटाेल चाैकी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि लाश एक दिन पुरानी है। सूत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक विजय परमार एवं इसकी सूचना देने वाला नरेश परमार रिश्तेदार है, दाेनाे दिनांक 20 सितंबर काे दाेनाे एक ही बाईक पर सवार हाेकर कही जा रहे थें इसी दाैरान इनकी बाईक अन्य की बाईक से टकरा गई थी। जिसके बाद यह डर व घबराहट के वहां से तेज रफ्तार से भागे थे। पश्चात नरेश ताे घर पहूंच चुका था, कुंतु विजय गायब था। विजय की लाश नरेश द्वारा देखना। विजय व नरेश की रिश्तेदारी हाेना। दाेनाे का एक्सीडेंट हाेने के बाद फरार हाेना। एक का शव कुवें में मिलना। तमाम पहलूं पर पुलिस अनुसंधान करने में जुट चुकी है। वही मृतक के परिजनाें द्वारा आराेप लगाया जा रहा है कि यह घटना नही हत्या हुई है। इस संबध में अब कड़ी दर कड़ी जाेड़कर घटना की सूक्ष्मता से जांच करके सभी जानकारी जुटाई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें