कल्याणपुरा पुलिस के हाथ दाे दिन में ही आ गया माेटर चाेर...
कल्याणपुरा पुलिस ने अंचल में खेताें से माेटर व स्टार्टर चोरी करने वाले चाेर का दाे दिन में ही राजफाश कर दिया।आरोपी के पास से विद्युत माेटरें व स्टार्टर बरामद कियें है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।कल्याणपुरा पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ा के कृषक ताेलिया पिता वीरसिंह एवं वाला भील नें मंगलवार 27 सितंबर काे प्रकरण दर्ज कराया था कि, उनके खेत पर सिंचाई में उपयाेग हाेने वाली विद्युत माेटर एवं स्टार्टर चाेरी हाे गई है। कृषकाें की फरियाद पर पुलिस नें धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करे जाने की रिपोर्ट दर्ज कर। नवागत पुलिस कप्तान अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वें के निर्देशन में तथा पेटलावद एसडीओपी सुश्री साेनू डाॅवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश रावत एवं स्टाॅफ नें मुखबीर तंत्र काे सक्रिय कर अज्ञात चाेंर की तलाश प्रारंभ की। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर संदेही आरोपी पकड़ा गया। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश पिता रणसिंह अमलियार उम्र 26 वर्ष निवासी खेड़ा के द्वारा चाेरी कबुल करते हुवें मोटर व स्टार्टर चाेरी करना स्वीकार किया। आरोपी मुकेश की निशादेही पर दाे विद्युत माेटर एवं स्टार्टर कीमत करीब 21,000 रूपये को जब्त किया गया। इस माेटर चाेर काे दाे दिन में पकड़ने वाले कल्याणपुरा थाना प्रभारी दिनेश रावत के साथ उनि गुलाबसिंह वर्मा, प्रधान आरक्षक नरवेहसिंह, ज्ञानबहादुरसिंह, राजकुमार, माेहन तथा आरक्षक रविन्द्र बरड़े व चन्द्रभान भी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें