युवती ने खाया जहर, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत...

झाबुआ जिले के अंतरवेलिया चाैकी के अंतर्गत आने वाले गांव बलवंत बड़ी में घरेलू विवाद के चलते चलते युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जिसका शव पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार युवती अजंता पिता धुमसिंह डामाेर निवासी बलवत बड़ी नें पारिवारिक विवाद के चलते शुक्रवार देर शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अजंता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसको पेटलावद के पास करड़ावद लेकर पहूंचे जहां से उपचार के दौरान शनिवार को सुबह अजंता ने दम तोड़ दिया। परिजनों से घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल लाया गया, पाेस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया। जिला अस्पताल में आई युवती के परिजनों व उसके काका के लड़के बबलू डामाेर ने बताया लड़की एक वर्ष पुर्व एक लड़के के साथ लव मैरिज कर भाग गई थी, जाे तीन महीने पहले माईके में आई थी, जब से वह यही रह रही थी। वजह ससुराल में उससे झगड़ा होना बताई गई। कल शुक्रवार काे दाेपहर काे उसका पति लेने आया था, तब घर पर काेई नही था। दाेनाें में क्या बात हुई पता नही किंतु, पति से मिलने के बाद युवती तनाव में थी। अंतरवेलिया पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद के चलते सुसाइड करना बताया है। मामले में कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग