सरदारपुर के समीप टला बड़ा हादसा... 30-35 यात्री लेकर जा रही चार्टर्ड बस के ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सें हुआ हादसा... सड़क से नीचे उतरी बस... घटना स्थल से चालक फरार...
गूंज-ए-झाबुआ। चार्टर्ड बसाें से यात्रा करना लगभग अब जैसे अनहाेनी काे बुलावा देने समान हाे चुका है। विगत चार माह में चार्टर्ड में सफर करने वाले यात्रियाें की व्यथा सुनाें ताे ऐसा लगता है जैसे चार्टर्ड बस सें सफर करने का नाम ही मुसीबत है। आज सुबह झाबुआ से इंदाैर की और जाने वाली चार्टर्ड बस एमपी 09 एफए 9071 ड्रायवर की लापरवाही के चलते बस का स्टेरिंग लाॅक हाे गया। जिसके चलते बस सड़क से नीचे उतर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस में सवार करीब 30-40 यात्रियाें में 3 यात्री के घायल हाेने की सूचना प्राप्त हाे रही है। हादसे में घायल लाेगाें में एक बच्ची समेत दाे अन्य का हाेना पता चला है। खबर लिखें जाने तक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी यात्री अन्य बसों से मौके से रवाना हो गए। हादसे में घायल लाेगाें काे उपचार हेतू रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब सुबह 8 बजे की है। चार्टर्ड बस रोजाना की तरह झाबुआ से इंदाैर जा रही थी। तभी सरदारपुर के समीप बस के चालक की लापरवाही के चलते बस...