सरदारपुर के समीप टला बड़ा हादसा... 30-35 यात्री लेकर जा रही चार्टर्ड बस के ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सें हुआ हादसा... सड़क से नीचे उतरी बस... घटना स्थल से चालक फरार...
गूंज-ए-झाबुआ। चार्टर्ड बसाें से यात्रा करना लगभग अब जैसे अनहाेनी काे बुलावा देने समान हाे चुका है। विगत चार माह में चार्टर्ड में सफर करने वाले यात्रियाें की व्यथा सुनाें ताे ऐसा लगता है जैसे चार्टर्ड बस सें सफर करने का नाम ही मुसीबत है। आज सुबह झाबुआ से इंदाैर की और जाने वाली चार्टर्ड बस एमपी 09 एफए 9071 ड्रायवर की लापरवाही के चलते बस का स्टेरिंग लाॅक हाे गया। जिसके चलते बस सड़क से नीचे उतर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस में सवार करीब 30-40 यात्रियाें में 3 यात्री के घायल हाेने की सूचना प्राप्त हाे रही है। हादसे में घायल लाेगाें में एक बच्ची समेत दाे अन्य का हाेना पता चला है। खबर लिखें जाने तक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी यात्री अन्य बसों से मौके से रवाना हो गए। हादसे में घायल लाेगाें काे उपचार हेतू रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब सुबह 8 बजे की है। चार्टर्ड बस रोजाना की तरह झाबुआ से इंदाैर जा रही थी। तभी सरदारपुर के समीप बस के चालक की लापरवाही के चलते बस का स्टेयरिंग लाॅक हाे जाने से बस का नियंत्रण खोया और बस असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस एक तरफ से झुककर टकराव से क्षतिग्रस्त हाे गई जिसके बाद बस में बैठी सवारियाें में घबराहट के चलते हड़कंप मच गया। चार्टर्ड में करीब 30 से 40 सवारियाें माैजूद हाेने की खबर प्राप्त हाे रही है। प्रत्यक्षदर्शी सुत्रानुसार बस तेज़ गति से चल रही थी, वजह यह भी सामने आ रही है कि बस रास्ते में लेट हाे जाने पर समय पर गाड़ी लगाने के लिए बस चालक की हड़बड़ाहट से यह हादसा हुआ है। घटना के पश्चात बस चालक माैके से फरार हाे गया है। इस मामले में खबर लिखें जाने तक बस में सवार यात्रियाें ने किसी भी प्रकार की पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें