मॉक ड्रिल से विद्यार्थियाें ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर...

झाबुआ। जिले के कन्या शिक्षा परिसर रामा में 450 छात्राओं एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा के 400 छात्रों तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा में 482 छात्राओं  काे आपदा प्रबंधन कार्यशाला के दौरान बच्चों को मॉक ड्रिल के जरिए बताया गया कि आपदा के समय कैसे विषम परिस्थितियों से निपटा जा सकता है। साथ ही कैसे दूसरे को बचाने में मदद की जा सकती है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड झाबुआ शशिधर पिल्लई के निर्देशन में होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस वालेंटियर्स तथा एसडीईआरएफ की टीम व एवं स्कूल के लगभग 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन का सफल प्रदर्शन किया।  उन्होंने छात्रों को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, सुनामी, बाढ़, आंधी तथा मानव निर्मित आपदाओं से निपटने और लोगों की सहायता करने के तरीके बताए। छात्रों को बताया गया कि बरसात के दिनाें में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसमें भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान भी हो सकता है। इन दुर्घटनाओं से निपटने के लिए छात्रों को आपदा प्रबंधन की जानकारी होनी जरूरी है। विद्यार्थियों को बताया गया कि आपदा प्रबंधन से जुड़े लोग किस तरह खास प्रशिक्षण के आधार पर इन विकट परिस्थितियों से स्वयं को बचाते हुए जानमाल के नुकसान को कम कर सकते हैं। साथ ही वे पिड़ितों को समय पर सहायता पहुंचाने व स्थिति सामान्य बनाने का प्रयास करते हैं। मॉक ड्रिल में छात्रों को अग्निशामक दल, बचाव दल, प्राथमिक चिकित्सा दल, सहायता दल के रूप में बांटा गया और इसका सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।

       प्रशिक्षण में विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा कार्यालयीन स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग