संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

झाबुआ। कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव में अपनी साली के यहां शादी समाराेह में सम्मीलित हाेने गऐ युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।                       मृतक के परिजनाें से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले के ग्राम परवट निवासी दुलेसिंह पिता गाेपाल चाैहान उम्र 26 साल शनिवार काे अपनी पत्नी के साथ घर से निकलकर अपने ससुराल के लिए निकला, पत्नी की तबीयत खराब हाेने से युवक अपनी पत्नी काे उसके मायके ग्राम बिचाैली छाेड़कर, साली के यहां ससुर के साथ एक शादी में सम्मीलित हाेने गया था। शादी समाराेह से पुन: करीब रात काे 3-4 बजे युवक व ससुर बिचाैली घर पहूंचें। अगली सुबह जब पत्नी सुबह अपने पति काे नींद से जगाने का प्रयास किया ताे वह नहीं जागा। पश्चात युवक काे झाबुआ जिला चिकित्सालय उपचार हेतू लाया गया। जिसकी सूचना युवक के परिजनाें काे प्राप्त हुई। मृतक दुलेसिंह के परिजन जुवानसिंह बारिया, दलसिंह बारिया, बदिया पिता मड़िया चाैहान व मृतक का बड़ा भाई हरीश चाैहान जब जिला चिकित्सालय झाबुआ पहूंचे ताे युवक मृत अवस्था में पाया गया तथा शरीर पर चाेंट व खराेंच के निशान दिखाई दिए। जिसके बाद युवक के परिजनाें ने युवक की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालाें पर लगाया। कल्याणपुरा थानें पर युवक के परिजनाें द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया। थानें पर प्रकरण कायम करके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग