.गैस सिलेंडराें से भरा ट्रक पलटा, सिलेंडराें में लगी आग से ब्लास्ट, पूरे इलाके में मचा कोहराम, पांच किलाेमीटर का दायरा सील
झाबुआ जिले कसारबड़ी के समीप LPG सिलेंडराें से भरा ट्रक रोड़ पर पलटी हाे गया। ट्रक पलटते ही अंदर भरें सिलेंडराें में आग लग गई और पूरा इलाका मिसाइल जैसे धमाके से दहल गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
झाबुआ जिले के सारंगी गांव के समिपस्थ ग्राम में कसारबड़ी के निकट मुख्य मार्ग पर पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी चाैकी के अंतर्गत आनेवाले गांव के पास LPG से भरा ट्रक थांदला-उज्जैन प्रमुख स्टेट मार्ग पर पलट गया। जिससे ट्रक में भरें गैस सिलेंडराें में आग लग जाने से सिलेंडर मिसाईल के भाती फटने लगें। जिससे क्षेत्र में बड़ी दहशत फैल गई। सूत्राें से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, किंतु पुलिस द्वारा काेई पुष्टी खबर लिखें जाने तक नही की गई है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर के दायराें में प्रमुख मार्ग पर बैरिकेट्स लगाकर आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें