झाबुआ जिलें में एक के बाद एक घटना में तीन की माैत, सिलेंडराें में ब्लास्ट जारी
झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र में थांदला-बदनावर स्टेट मार्ग पर सारंगी के नजदीक एक के बाद एक दाे अलग-अलग दुर्घटनाओं में घटित तीन लाेगाें की माैत हाे गई व क्षेत्र में दशहत व्याप्त हाे गया है। सारंगी पुलिस चौकी अधिनस्थ क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें केमिकल से भरा टैंकर ग्राम कतीजा पाड़ा के समीप पलटी खा जाने से एक व्यक्ति की टैंकर के नीचे दबने से मौत हाे जाने की खबर प्राप्त हाे रही है। आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही सारंगी चौकी क्षेत्र में ही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटी खा जाने से उसमें भरे सिलेंडराें में लगातार ब्लास्ट हो रहा है, वहीं पुन: चंद ही घंटों के भीतर यह एक दूसरा बड़ा हादसा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें