झाबुआ सीएमएचओ एवं सिवील सर्जन की हुई प्रशासनिक सर्जरी, बदले चैहरे... दाे नयें चैहरे आकर जल्द करेंगे अपने-अपने कार्यालय स्टाॅफ का उपचार... कैसा रहा नवीन चैहराें का पूर्व कार्यकाल...?

गूंज़-ए-झाबुआ। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को कई चिकित्सकों की प्रशासनीक सर्जरी की गई, इस सर्जरी में कई चैहरे व पदाें की हैर फेर करके बड़ी तबादले की सूची जारी की गई। इस सूची में कई चिकित्सकों, सीएमएचओं ओर बीएमओ स्तर के अधिकारियों के नाम शामील है। इस बड़ी सूची में दाे नाम झाबुआ से भी सम्मीलित किए गयें है। 
                 झाबुआ के समाचाराें की सुर्खियाें में रहने वाले सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर काे तबादला सीवनी में किया गया है, उनकी जगह नीमच के डॉ. अधीर कुमार मिश्रा को झाबुआ का सीएमएचओ बना कर भेजा गया है। 
                 झाबुआ के नूतन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शल्य क्रिया विशेषज्ञ डाॅ. अधीर कुमार मिश्रा अपने पूर्व कार्यकाल में मंदसाैर एवं नीमच के अखबाराें की सुर्खियां बंटाैर चुके है, डाॅ. अधीर कुमार मिश्रा एवं विधायक यशपालसिंह सिसाैदिया के एक किस्से से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि, झाबुआ जिले के नवीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यकाल कैसा हाे सकता है।  

सिवील सर्जन डाॅ. बघेल की जगह अब धार के डाॅ. मालवीय देखेंगे जिला चिकित्सालय, झाबुआ में स्वास्थ्य...

इसके साथ ही जिला चिकित्सालय की कमान डाॅ. बघेल से छीनकर धार से आने वाले शिशु राेग विशेषज्ञ डाॅ. माेहनलाल मालवीय काे साैंपी गई है। 
           झाबुआ के नवीन सिवील सर्जन करीब चार वर्ष पूर्व उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रह चुके है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहनलाल मालवीय पर अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर सीएमएचओ कार्यालय की स्थापना शाखा में रुपए मांगे जाने सहित अन्य मामलों को लेकर इनका प्रशासनिक उपचार हाे चुका है। डाॅ. मालवीय के भी पूर्व कार्यकाल काे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि जिला चिकित्सालय बिल्डिंग की फिल्डींग में कितना बड़ा फैर बदल हाेगा और इनकी नई पारी में काैन कितनी सुर्खियां बटाैर सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग