पटवारी परीक्षा परिणाम से युवाओं का आक्राेश फुटा... मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ की जमकर नारेबाजी... कलेक्टर काे साैपा ज्ञापन...

झाबुआ कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पटवारी परीक्षा में हुए घोटालों के विरोध में गुरुवार को दर्जनों युवाओं ने प्रदर्शन किया। रैली निकालकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर धरना दिया। इस दौरान युवाओं ने पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धरने पर बैठे युवाओं ने कहा कि मध्य प्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी परीक्षा परिणाम में घोटाला हुआ है। परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज ग्वालियर है। 9000 अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एनआरआई काॅलेज था।
जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में हैं। एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर का आना घोटाला होने की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। संयुक्त परीक्षा केंद्र के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के अभ्यार्थी जहां 140 नंबर नहीं ला पाए, वहीं ग्वालियर के इस केंद्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए।
पहले भी सामने आई इस तरह की गड़बड़ी
युवाओं ने कहा कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में इससे पहले भी कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई है। कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती, कॉन्स्टेबल भर्ती एवं हाल ही में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है। कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न, गलत रिजल्ट जारी करना जैसी त्रुटियां कर्मचारी चयन मंडल करता आ रहा है। सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मध्य प्रदेश चयन आयोग खिलवाड़ कर रहा है।दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने मांग करते हुए कहा कि पटवारी परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन कर रहे युवा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार कलेक्टर तन्वी हूड्डा काे स्वयं युवाओं की जिद के आगो नतमस्तक हाेकर ज्ञापन लेने आना पड़ा।

टिप्पणियाँ

  1. मध्यप्रदेश के घोषणा वीर बेहनो और भांजा भांजी यो के मामा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने बहुत घेहरी चाल चली है और मामा ने पुलिस प्रशासन को भी शक्ति से खदेड़ ने का आदेश दिया है अंदरग्राउण जादा बोले छत्र छात्र छात्राओं तो डांडोसेख। खदेड़ देना फिर ना परीक्षा देगे ना नोकरी मांगेंगे यहा मेरा आदेश है और कोई मदद करने सामने आएं तो उसको देश द्रोही ही बताकर अंदर डाल देना

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग