रविवार काे भी खुला रहेगा डाक घर, हर घर तिरंगा अभियान के लिए तिरंगे की हाेगी बिक्री...

गूंज़-ए-झाबुआ। हर कोई इस वीकेंड लंबी छुट्टी की प्लानिंग में लगा हुआ है। आज दूसरा शनिवार, फिर रविवार 14 अगस्त को एक छुट्टी लेने के बाद 15 अगस्त को राष्ट्रीय छुट्टी होती है। इस प्रकार चार दिन की छुट्टी एक साथ हो जाएगी। लेकिन यह काम पोस्ट ऑफिस वाले नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इस संडे यानि कल भी डाकघर खुला रहेगा।
राज्य में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाला हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डाकघरों में भी तिरंगे की बिक्री की जा रही है। इस अभियान को लेकर देशभर के सभी डाकघर रविवार को विशेष रूप से खुले रहेंगे। रविवार को भी काउंटर से तिरंगे की खरीदारी कर सकते है। इसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है। डाकधर के प्रमुख पाेस्टमास्टर विपीन नीमा एवं कलेक्टाेरेट स्थित डाकघर के उप पाेस्टमास्टर आनंद पंचाेली ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए रविवार को भी डाकघर खुले रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग