चुनाव को दृष्टीगत रखते हुए मेघनगर में निकाला गया फ्लैग मार्च

गूंज-ए-झाबुआ - पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने व आमजन के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बडाने हेतु फ्लेग मार्च निकालने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक रमेशचन्द्र भास्करे की पुलिस टीम एवं सीआरपीएफ. बटालियन 16 वी वाहिनी कम्पनी सी के कमांडर जितेन्द्रसिहं चौहान के कमांडर फोर्स के साथ संयुक्तरुप से कस्बा मेघनगर के मुख्य मार्ग सांई चौहारा ,पुराना रेल्वे स्टेशन से पैदल ब्रिज से टेम्पो चौराहा के अन्दर आवास कालोनी से जीवन ज्योति, होते हुए टेम्पो चौराहा, वापस ब्रिज से आजाद चौक, जनपद कार्यालय से भंडारी चौराहा मेघनगर में फ्लैग मार्च निकाला गया एवं आम जनता से विधानसभा चुनाव को लेकर मेघनगर में शांति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये गये। फ्लैग मार्च के दोरान थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक रमेशचन्द्र भास्करे व थाने का स्टाफ एंव सीआरपीएफ. बटालियन 16 वी वाहिनी कम्पनी सी के कमांडर जितेन्द्रसिहं चौहान के कमांडर फोर्स के बलवा ड्रील सामग्री के साथ शांतिपुर्वक फ्लैग मार्च निकाला गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग