भानू भूरिया के खिलाफ निर्दलीय नामांकन लेने वाले सोमसिंह सोलंकी को बनाया विधानसभा प्रभारी...
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी प्रदेश कार्यालय प्रभारी द्वारा 55 जिलों के चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की गई जिसमें भाजपा के नाराज नेताओं को साधने का प्रयास किया गया है। इस सूची में झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल को आलीराजपुर जिले की जोबट का विधानसभा प्रभारी बनाया गया है, वहीं झाबुआ से भाजपा के जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी को झाबुआ विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
आपको बता दे की सोमसिंह सोलंकी के बगावती तैवर के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना ने चेतावनी भरे लफ्जों में कहा था कि कितना भी बड़ा पदाधिकारी क्यों न हो अगर कोई पार्टी के विरुद्ध प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद में अगले ही दिन जारी हुई सूची में सोमसिंह सोलंकी जो कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भानू भूरिया को टिकट मिलने से नाराज थें, भाजपा के इस फैसले का विरोध जताते हुए निर्दलीय नामांकन फार्म लेने पटेलिया समाज के लोगों के साथ दिनांक 23 अक्टूबंर को पहूंचे थें, पश्चात अगले ही दिन 24 अक्टुम्बर को यह सूची जारी हो गई जिसमे सोलंकी का भी नाम शामिल है।
निर्दलीय नामांकन फार्म लेने पहूंचे सोमसिंह ने भाजपा आलाकमान के फैसले का विरोध करते हुवें जिस झाबुआ विधानसभा से निर्दलीय विधायक उम्मीद्वार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कहीं थी, उन्हें उसी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब देेखना यह है कि क्या सोमसिंह सोलंकी भानू भूरिया को जिताने का कार्य करेंगे या भानू के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ेंगे...? फिलहाल कम शब्दों की खबर में इतना ही, फिर मिलेगें चुनावी हलचल के साथ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें