दीपावली त्यौहार के अस्थाई फटाका लाईसेंस जारी करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
गूंज़-ए-झाबुआ। अपर कलेक्टर के आदेशानुसार इस दीपावली त्यौहार के लिए अस्थाई फटाका लाईसेंस जारी करने के लिए एसडीएम तथा एसडीओपी झाबुआ, थांदला, पेटलावद, मेघनगर एवं को अपने-अपने क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए, अस्थाई शेड में आतिशबाजी फटाका दुकानों के लिए अनुज्ञप्तियों को जारी किये जाने हेतु स्थान चयन कर सूची इस को भेजने एवं संबंधित आवेदकों को एन.ओ.सी. सहमति (संबंधित पुलिस थाना, नगरपालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर से) प्रदान करने हेतु एवं जिला स्तर पर ऑनलाईन अस्थाई फटाका लाईसेंस जारी करने हेतु प्राप्त आवेदन-पत्रों का निराकरण किये जाने हेतु भुपेन्द्र रावत, संयुक्त कलेक्टर एवं प्र.अ. लाईसेंस शाखा, जिला झाबुआ एवं इनके तकनीकी सहायक के रूप में राजु बिलवाल, प्रबंधक ई-गर्वेनेस झाबुआ कार्य करेंगे। अपर कलेक्टर इस कार्य के नोडल अधिकारी होंगे तथा संबंधित अधिकारी ऑनलाईन आवेदन पत्रों की जांच कर अपर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत निराकरण की कार्यवाही करेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें