थम गया चुनावी शोर, अब 24 घंटे डोर-टू-डोर प्रचार, 17 को होगा मतदान, दो दिन रहेगी शराब दुकानें बंद
गूंज़-ए-झाबुआ। चुनावी वादों, आरोप-प्रत्यारोप, नेताओं के तूफानी दौरों और चुनावी शोर झाबुआ जिले सहित पूरें प्रदेश में शाम 6 बजते ही थम गया है। अब कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल प्रचार के लिए जुलूस या सभा नहीं कर पाएंगे। अगले 48 घंटे प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार ही कर सकेंगे। एक दिन बाद यानी 17 नवंबर को झाबुआ जिले के मतदाता चुनाव मैदान में उतरे तीन विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के सियासी किस्मत पर अपनी वोट की मुहर लगाएंगे। चुनाव के लिए 2 नवंबर को नामांकन वापसी के बाद से सभी दलों के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की है। नेताओं ने जिले के हर गांव एवं फलियों के मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की है। दो दिनों तक सभी शराब कि दुकाने बंद रहेगी। अब परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ आप व बाप एवं अन्य पार्टी प्रत्याशियों के साथ कई नेताओं ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इन चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए जिले में कई बड़े दिग्गजों की सभा एवं रैलियां और आखिरी एक दिन पूर्व कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा भी हो गई। हालांकि मतदाताओं की उम्मीदों पर नेताओं और पार्टियों के वादे कितने खरे उतरे यह 17 नवंबर को मतदाता वोट के जरिए बताएंगे। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही प्रदेश भर में शुक्रवार को मतदान समाप्ती तक शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दो दिन झाबुआ सहित प्रदेश भर में ड्राय डे रहेगा।
आप सभी पाठको से गूंज़-ए-झाबुआ अपील करता है कि आप मतदान जरुर करे... मतदान करना आपका अधिकार है... एक हो या एक करोड़ एक वोट से फर्क पड़ता है...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें