राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले बाईक सवार तीन आरोपी गिरफ्तार

गूंज-ए-झाबुआ। बीते दो दिन पूर्व मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने तीन बदमाशों से लूटे गये तीन मोबाइल भी बरामद किये है। 

    जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पूर्व दिनांक 12 नवबंर को संजय पिता सुमा भाबोर निवासी बिलीडोज़ ने भंडारी पेट्रोल पंप के पास का एक मोबाईल एवं साथी दिनेश मेड़ा का एक मोबाईल तथा कुछ ही दूरी पर एक राहगीर वर्षा सिंगाडिया के साथ हुई मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए झाबुआ के पुलिस कप्तान अगम जैन द्वारा गंभीरता से कोतवाली टीआई को तुरंत कार्रवाई हेतू निर्देशित किया गया था, पश्चात पुलिस टीम गठित की गई थी।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में उक्त लुटेरों के संबंध में गोपनीय सूचना एकत्रित कर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तीन संदिग्ध बदमाशों को मय लूट के मोबाइल सहित धरदबोचा। पकड़े गए संदिग्ध बदमाशों कार्तिक पिता सुरेश बेड़ावत उम्र 19 वर्ष एवं अन्य दो नाबालिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया, उक्त आरोपियों से लूटे गये तीन मोबाइल बरामद किए। आरोपीगणों के पूर्व आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है, इनसे पूछताछ पर कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सहित उप निरीक्षक बृजेन्द्र छाबरिया, सहयोगी उप निरीक्षक के.के. तिवारी, आरक्षक सुरजित ओहरिया एवं आरक्षक मंगलेश्वर की सराहनीय भूमिका रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग