दिल्लगी के साथ, अवैध शराब की गुजरात जा रही खेप पकड़ाई...
गूज़-ए-झाबुआ। जिले के कालीदेवी थाना पुलिस को गुजरात की ओर ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जब्त समस्त माल की किमत 40 लाख से अधिक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा आयशर वाहन क्रमांक एम.पी.13 जी.बी.5443 राजगढ़ कि तरफ से गुजरात की ओर जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, एसडीओपी रुपरेखा यादव के निर्देशन में कालीदेवी पुलिस ने सूचना के आधार पर राजगढ़ से गुजरात की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर कालीदेवी बस स्टेण्ड पर उक्त आयशर को रोका, आयशर वाहन चालक अंतर पिता मोहनलाल सिसोदिया निवासी इंदौर से जब पूछताछ की गई तो वाहन में दिल्लगी मिठी सुपारी के बोरे होना बताया गया। मौजूद पुलिस फोर्स ने राहगीरों की मदद लेते हुवें सख्ती व बारीकी सें जब वाहन चैक किया तो दिल्लगी सुपारी के बोरियों के नीचें किंगफिशर स्ट्रांग बियर की खेप पाई गई।
पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई में 100 बोरी दिल्लगी मिठी सुपारी किमत 7 लाख एवं अंग्रेजी शराब किंगफिशर स्ट्रांग बियर की 370 पेटियां किमत 13 लाख 32 हजार के साथ आयसर वाहन किमत 20 लाख, इस प्रकार पुलिस द्वारा 40 लाख से अधिक का माल पंचानो व फोर्स के समक्ष विधिवत जप्त किया गया। साथ ही शराब के साथ पकड़ाए आरोपी पर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आपको हम यहां बता दें कि गुजरात राज्य में शराब पर पाबंदी होने के चलते, बड़ी मात्रा में शराब माफिया गुजरात में अपना माल खपाते हैं और बड़ा मुनाफा कमाते हैं।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रदीप वाल्टर, सहा. उप निरीक्षक अशोक चैहान, एवं आरक्षक 112 राजेन्द्र, 622 कृष्णा, 198 दिलीप का सराहनीय योगदान रहा।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें