फोन लगाओं और बाल विवाह रूकवाओं...
गूज़-ए-झाबुआ। बाल विवाह रोकने के उदेश्य से शासन द्वारा तमाम जनजागरूकता अभियान चलायें जाते है, इसी तारतम्य में बाल विवाह रोकथाम हेतू झाबुआ जिले के तमाम एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है, जहा पर कॉल करके बाल विवाह के सम्बन्ध में सूचना दे सकते है।
बाल विवाह रोकथाम अभियान 2023 के अन्तर्गत समस्त एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजनाओं में स्थापित किए गए कन्ट्रोल रूम 21 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2024 तक नियमित प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है जहां पर संबंधित कर्मचारी को बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएगे तथा परियोजना अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय को अवगत कराएगे। जिसके पश्चात संबधित अधिकारी विवाह स्थल पर पहुंचकर बाल विवाह की शिकायत का निराकरण करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो चुका है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें