जिसे दिया था दिल, वही बन बैठा कातिल, पैसे़ के लेन-देन के बदले महिला को दी दर्दनाक मौत
झाबुआ। कभी मोहब्बत के बदले दर्दनाक मौत मिलेगी, ऐसा एक प्रेमिका ने सोचा भी नहीं होगा। पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। खुलासा होने पर पता चला कि पूर्व प्रेमी ने पैसे़ कि लेनदेन बदले प्रेमिका को मौत को घाट उतार दिया।
थाना थांदला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नवापाडा खवासा नगारी रोड़ वन विभाग के जंगल के पास एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना थाना थांदला पर प्राप्त हुई, थांदला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे अज्ञात लाश की पहचान आसपास के लोगो द्वारा कविता बेवा प्रकाश मैंड़ा निवासी बोरवा हाल मुकाम मुसाखेडी इंदौर की होना पाया गया। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुऐ मौके पर प्राथमिक जांच की गई। मामला महिला संबंधित होने से तुरंत मामले को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। पुलिस कप्तान अगम जैन द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतू एक टीम गठीत की गई। जिसका नेतृत्व एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी द्वारा किया गया एवं 48 घंटे में आरोपी मृतिका के पूर्व प्रेमी देवचंद पिता पांगला गरवाल निवासी भमरिया को पुलिस हिरासत मे लेकर आरोपी से पुछताछ की गई। आरोपी ने सख्ती से पुछताछ करने पर जूर्म कबूल करते हुवें बताया कि पैसे की लेनेदेन को लेकर उसने अपनी पूर्व प्रमिका की हत्या की। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराध में लिप्त मोटर साइकिल एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त करके आरोपी धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मंे पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया, उनि रज्जनसिंह गणावा, उनि हीरालाल मालीवाड, प्रआर 01 राजेन्द्रसिह रावत, कार्य प्रआर 504 खेमसिंह, कार्य प्रआर 93 रेवसिह चैहान आरक्षक 226 अनिल चैहान, आरक्षक 568 अमरसिंग मालीवाड, आरक्षक 436 चम्पालाल बघेल की मुख्य भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें