सहायक आयुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण

गूंज़-ए-झाबुआ। जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा द्वारा आज आकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पायें जाने पर उचित कार्रवाई की गई।


प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त निशा मेहरा द्वारा जिले के शासकीय उ.मा.वि. भगोर में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम सुधार हेतु आवश्यक निर्देश छात्र-छात्राओं एवं विषय शिक्षकों को प्रदान किए गये। साथ ही उन्होंने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता भी देखी तथा बच्चों को पूरी तरह से निपुण करने के आदेश दिए एवं जिन छात्र छात्राओं का तिमाही परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा उनके ऊपर विशेष ध्यान देने हेतू निर्देश शिक्षकों को दिए।

          निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त ने शौचालय, पानी की व्यवस्था सहित, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया।

           इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त मेहरा द्वारा जनजातीय सीनियर बालक छात्रवास, भगोर व कन्या आश्रम, संदला तथा बालक आश्रम, संदला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक एवं अधिक्षिका अनुपस्थित पाए गए वही मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जाना पाया गया साथ ही छात्रवास में गंदगी पाई गई। जिसके चलते अधीक्षक-अधिक्षिका को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तमाम अभिलेखों के समक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग