जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

गूंज़-ए-झाबुआ। विधानसभा चुनाव की मतदान प्रकिया समाप्त होने के पश्चात, मतगणना से पूर्व झाबुआ कलेक्टर ने वार स्ट्रांग रूम के बाहर पारदर्शिता बनाऐं रखने हेतू सीसीटीवी के माध्यम से एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की। 


विधानसभा चुनाव की मतदान प्रकिया दिनांक 17 नवंबर को पूर्ण होने के पश्चात, ईवीएम शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बनाए गए विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में रखी गई है। जिसका औचक निरीक्षण मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा द्वारा किया गया।

                 कलेक्टर द्वारा ईवीएम की सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंध, जिसमें स्ट्रांग रूम के बाहर एवं परिसर में सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, सुरक्षाबलों की व्यवस्था के साथ-साथ विजिटर पंजी का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता बरतते हुए स्ट्रांग रूम के बहार लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के दृश्य एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कॉलेज के गेट पर देखने की व्यवस्था की गई है।

                निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता प्रजापति, एसडीएम पेटलावद अनिल राठौड़, डिप्टी कलेक्टर आशा परमार एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग