संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएम के आदेश हवा में क्यूँ उड़ है...? करोड़ो खर्च करने से स्वच्छ नहीं होगा शहर, अतिक्रमण मुक्त शहर से करो शुरुआत....

चित्र
  झाबुआ शहर अतिक्रमण की चपैट में है। शहर के हर चौक-चौराहों और गलियों में अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। आमजन परेशान है। फिर भी इन अतिक्रमणकारियों पर नगरीय प्रशासन मेहरबान है। चौड़ी गलिया अब सिकुड़ गई है। दुकानों के आगे भी और सामग्री पसर गई है।           साफ सफाई स्वच्छता के नाम पर करोड़ों खर्च करने से नगर स्वच्छ नहीं होग। नगर को स्वचछ करना है तो शुरूआत अतिक्रमण को हटाकर करना होगी। नगर हो या घर हो अनावश्यक जगह घेरकर रखने वाले सामान को जबतक हटाकर व्यवस्थित जगह नहीं किया जाता तब तक स्वच्छता नहीं होती। इसलिए स्वच्छता के नाम पर जेब भरने का काम नगरीय प्रशासन कर रहा है या स्वच्छता के नाम पर पैसों का दुरूपयोग हो रहा है यहीं सवाल आम जन के मन में उठता है। झाबुआ जिला मुख्यालय के हाल यह है तो झाबुआ जिले के बड़े गांव एवं ब्लॉक तथा तहसीलों के क्या हाल होगें यह इस बात से ही पता चलता है। अतिक्रमण मुहिम का नये सीएम बनते ही सीएम मोहन यादव आदेश जारी करते है। कई जिले जहां ईमानदार अधिकारी है, आदेश का पालन सख्ती से करते नज़र आते है जनप्रतिनिधी भी इस मुहीम मे सहयोग प्रदान कर रहे ...

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने प्रारंभ की प्रशासनिक सर्जरी

चित्र
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व हुई शिवराज सरकार द्वारा प्रशासनिक जमावट कि, अब विधानसभा चुनाव के पश्चात नये मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने अपने स्तर से प्रशासनिक सर्जरी करना प्रारंभ कर दिया है। इस प्रशासनिक सर्जरी के पीछे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी जमावट की नजर से देखा जा सकता है। मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री द्वारा तबादलें का सिलसिला प्रारंभ होते ही पहले जनसंपर्क आयुक्त और मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के एमडी मनोजसिंह को हटाकर उन्हे मध्य प्रदेश शासन का अपर सचिव बनाकर जनसंपर्क सचिव विवेक पोरवाल को बनाया गया तथा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को सौंपा गया।  अब उसके बाद आज देर रात एक सूची जारी हुई है जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी तबादला पत्र कमांक इ-1/249/2023/5/एक भोपाल दिनांक 21 दिसंबर 2023 के अनुसार अलग-अलग जिले से 8 आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी हुआ है। भोपाल मंत्रालय के गलियारों से विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मंत्रीमंडल का गठन होने के बाद झाबुआ जिले में भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जावेंगी।...