मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने प्रारंभ की प्रशासनिक सर्जरी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व हुई शिवराज सरकार द्वारा प्रशासनिक जमावट कि, अब विधानसभा चुनाव के पश्चात नये मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने अपने स्तर से प्रशासनिक सर्जरी करना प्रारंभ कर दिया है। इस प्रशासनिक सर्जरी के पीछे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी जमावट की नजर से देखा जा सकता है।
मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री द्वारा तबादलें का सिलसिला प्रारंभ होते ही पहले जनसंपर्क आयुक्त और मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के एमडी मनोजसिंह को हटाकर उन्हे मध्य प्रदेश शासन का अपर सचिव बनाकर जनसंपर्क सचिव विवेक पोरवाल को बनाया गया तथा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को सौंपा गया।
अब उसके बाद आज देर रात एक सूची जारी हुई है जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी तबादला पत्र कमांक इ-1/249/2023/5/एक भोपाल दिनांक 21 दिसंबर 2023 के अनुसार अलग-अलग जिले से 8 आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी हुआ है। भोपाल मंत्रालय के गलियारों से विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मंत्रीमंडल का गठन होने के बाद झाबुआ जिले में भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जावेंगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें