केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे, यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2024 को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचगद्दीस्थल पूजा के बाद यह निर्णय लिया गया।
29 अप्रैल को बाबा केदार की डोली उखीमठ से रवाना होगी, जो 1 मई को केदारनाथ पहुंचेगी। उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों से ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। साथ ही, यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें