झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद
झाबुआ। शहर की फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी राघव उपाध्याय द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। वे मूल रूप से उज्जैन के रहने वाले थे और झाबुआ में करीब 7 वर्षों से पदस्थ थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन आत्महत्या के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राघव उपाध्याय हाल ही में मानसिक तनाव में थे, लेकिन उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह जांच के बाद ही साफ होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारी भी स्तब्ध हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें