चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित


झाबुआ। अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर आज झाबुआ के आज़ाद चौक पर जिला आज़ाद साहित्य परिषद और भाजपा नगर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
        कार्यक्रम के दौरान पूरा चौक "जब तक सूरज चाँद रहेगा, आज़ाद तेरा नाम रहेगा", "वंदे मातरम्" और "चंद्रशेखर आज़ाद अमर रहें" जैसे जोशीले नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया और राष्ट्रगान गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
             इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान और उनके देशप्रेम को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
            कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग