कचरे से क्रांति तक - नपा झाबुआ द्वारा वेस्ट टू वेल्थ टीम की अनोखी श्रद्धांजलि, अनोखी कलाकृति के साथ...
झाबुआ। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि के अवसर पर झाबुआ नगर पालिका की "वेस्ट टू वेल्थ" टीम ने शहीद स्मारक चौक पर एक अनोखी कलाकृति स्थापित की। प्लास्टिक की बेकार बोतलों, लकड़ी, पाईप, बाल्टी, ड्रम इत्यादि वेस्ट सामग्री से तैयार यह कलाकृति एक भारतीय सेना के टैंक की आकृति में बनाई गई है, जिस पर एक सैनिक भी सवार है। यह कलाकृति पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दे रही है।
इस कलाकृति के निर्माण में कमलेश जायसवाल, टोनी माल्या, सचिन कालिया, नितेश रमेश, कमलेश मुन्नू, महेश बाबूलाल, अर्जुन सोहन, विजय बाबूलाल और विजय धूलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गौरतलब है कि झाबुआ नगर पालिका की इस टीम की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें