झाबुआ में आज चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर विशाल मशाल यात्रा
झाबुआ। आज़ादी के महानायक चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर झाबुआ में राष्ट्र जागरण मंच के नेतृत्व में एक विशाल मशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा आज शाम 6 बजे नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और शहीद स्मारक चौक पर श्रद्धांजलि सभा के साथ संपन्न होगी।
इस अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद सहित देश के वीर शहीदों को नमन किया जाएगा। आयोजन समिति ने नगरवासियों से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की है, ताकि आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।
राष्ट्र जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा देशभक्ति की भावना को जागृत करने और युवाओं को राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का संदेश देगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें