भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने खुद हटाया वाहन से हूटर...

झाबुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। वीडियो में उन्होंने न सिर्फ लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की, बल्कि अपने ही चार पहिया वाहन से हूटर और सायरन हटाकर एक मिसाल भी पेश की। भानु भूरिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अनावश्यक रूप से हूटर व सायरन जैसे उपकरणों का उपयोग न करें और यातायात नियमाें का पालन करें। 

              इस पहल की सोशल मीडिया पर भी सराहना की जा रही है। लोग इसे एक सकारात्मक संदेश मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। प्रशासन भी लगातार लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील कर रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग